तिरुपति से हैदराबाद जा रही इंडिगो फ्लाइट में... ... रनवे से फिसला एअर इंडिया का विमान, हिमाचल में लैंडस्लाइड; CM ममता ने कहा - हम सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं
तिरुपति से हैदराबाद जा रही इंडिगो फ्लाइट में तकनीकी खराबी
इंडिगो फ्लाइट में रविवार को तकनीकी खराबी आ गई। विमान करीब 40 मिनट तक हवा में ही चक्कर लगाता रहा। इसके बाद वापस तिरुपति आ गया। एयर ट्रैफिक ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइट रडार 24 के अनुसार, एयरबस A321neo विमान तिरुपति एयरपोर्ट से शाम 7:42 बजे रवाना हुआ और लगभग 8:34 बजे वापस लौट आया। तिरुपति से हैदराबाद के लिए यह दिन की आखिरी शेड्यूल्ड फ्लाइट थी, जिसे रद्द कर दिया गया। इंडिगो की ओर से मामले पर अब तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है।
Update: 2025-07-21 04:02 GMT