जेलेंस्की 18 अगस्त को ट्रंप से करेंगे मुलाकात

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की 18 अगस्त को वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यूक्रेन में शांति स्थापित करना और सुरक्षा गारंटी पर चर्चा करना है।

जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि ट्रंप के साथ उनकी डेढ़ घंटे से अधिक बातचीत हुई, जिसमें एक घंटे की द्विपक्षीय चर्चा शामिल थी। उन्होंने ट्रंप के त्रिपक्षीय वार्ता (यूक्रेन-अमेरिका-रूस) प्रस्ताव का समर्थन किया।

यह बैठक ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की 15 अगस्त को अलास्का में हुई वार्ता के बाद तय हुई है। उस मुलाकात को प्रगतिशील माना गया, लेकिन कोई ठोस समझौता नहीं हो सका।

व्हाइट हाउस ने पुष्टि की कि ट्रंप ने पुतिन से शिखर वार्ता के बाद जेलेंस्की से बात की थी। यह भी उल्लेखनीय है कि यह एक दशक में किसी रूसी राष्ट्रपति की पहली अमेरिका यात्रा थी।

Update: 2025-08-16 09:14 GMT

Linked news