मल्लिकार्जुन खरगे का RSS, चुनाव आयोग और पीएम मोदी पर तीखा हमला
PM मोदी ने कहा, हमारी सरकार हर परेशानी से दिल्ली वालों को मुक्त करने जा रही है। मुझे खुशी है कि रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली की भाजपा सरकार यमुना जी की सफाई में लगातार डटी हुई है। अब तक यमुना से सोलह लाख मीट्रिक टन कचरा हटा चुकी है। बहुत कम समय में ही दिल्ली में साढ़े छह सौ ईवी इलेक्ट,कि बसें शुरू की गई हैं। भविष्य में EV बसें दो हजार का आंकड़ा पार कर जाएंगी।
मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनाव आयोग, प्रधानमंत्री मोदी और RSS पर तीखा हमला बोला। प्रधानमंत्री को चोर बताते हुए कहा, वह आपका वोट चुराते हैं, किसानों की एमएसपी चुराते हैं। युवाओं का रोजगार चुराते हैं, लेकिन बिहार लोग वोट चुराने वाले इन लोगों को सत्ता से बेदखल करेंगे।
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, बिहार ने पहले भी क्रांति का आगाज किया है। इस बार यहां क्रांति होने वाली है।
Update: 2025-08-17 08:51 GMT