राहुल बोले BJP ने महाराष्ट्र चुनाव चुनाया, बिहार में ऐसा नहीं होने देंगे

राहुल गांधी ने कहा, भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्रा का विधानसभा चुनाव चोरी किया है। हमें उतने ही वोट मिले हैं, जितने लोकसभा चुनाव में मिले थे, लेकिन बीजेपी ने चुनाव आयोग के साथ मिलकर लाखों नए वोटर जुड़वाए और सभी के सभी वोट बीजेपी को मिल गए।

राहुल गांधी ने कहा, पूरे देश में विधानसभा और लोकसभा के चुनाव चोरी किए जा रहे हैं। अब इनकी बिहार में यह साजिश है, लेकिन मैं इन्हें यह कहने आया हूं कि बिहार में गड़बड़ी नहीं होने देंगे। बिहार के लोग बहुत बहादुर हैं। हमने इनकी चोरी पकड़ ली है। अब जनता को जाकर बताएंगे।

राहुल गांधी ने कहा, नरेंद्र मोदी की सरकार अदाणी अम्बानी की मदद से चलती है। पूरे देश का धन इन्हीं चंद उद्योगपतियों को सौंपने का काम किया रहा है, लेकिन कांग्रेस पार्टी जातिगत जनगणना के जरिए सबको न्याय देने का काम करेगी। मोदी ने जाति गत जनगणना कराने का आश्वासन दिया है, लेकिन इनकी मंशा ठीक नहीं है।  

Update: 2025-08-17 08:26 GMT

Linked news