तेजस्वी बोले-आपके वोट की रक्षा के लिए महागठबंधन पूरी ताकत से लड़ेगा
तेजस्वी यादव ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी बिहारियों को चूना लगाना चाहते हैं, लेकिन यह बिहार है, यहां खैनी के साथ चूना लगा दिया जाता है। यहां का बच्चा बच्चा तीखी मिर्ची वाला काम करता है। बिहार में हम बेइमानी नहीं होने देंगे। आपकी वोट की रक्षा के लिए राहुल तेजस्वी और महागठबंधन के नेता पूरी ताकत से लड़ेंगे।
तेजस्वी यादव ने डॉक्टरों ने लालू यादव जी को भीड़ भाड़ में जाने से मना किया है, लेकिन आपके अधिकारों की रक्षा के लिए वह भी आज सभा में आए हैं। इसलिए मैं ज्यादा समय नहीं लूंगा।
तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, माई बहन योजना लागू करके हर महिला के खाते में 2500 रुपए देंगे। नीतीश जी अचेत अवस्था में हैं, 20 साल से इन्हें देख लिया। 11 साल मोदी जी को देख लिया। अब इस खटारा सरकार के विदाई का समय है। बिहार में माफिया और अधिकारी सकरार चला रहे हैं।