पुतिन ने कहा- हम यहां सिर्फ तेल-गैस की बार करने नहीं आये
भारत-रूस व्यापार मंच को संबोधित करते हुए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा- “हमारा रूसी प्रतिनिधिमंडल केवल ऊर्जा क्षेत्र की चर्चा करने या तेल-गैस आपूर्ति के अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के लिए ही भारत नहीं आया है। हम भारत के साथ हर क्षेत्र में गहरे और बहुआयामी संबंध चाहते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी निजी बातचीत में कई बार इस बात पर जोर दिया है कि भारत में विभिन्न क्षेत्रों में अपार और तेजी से बढ़ते अवसर मौजूद हैं, लेकिन अब तक इनका दोनों देशों की इच्छा के मुताबिक पूरा दोहन नहीं हो पाया है। इसीलिए हमने यह व्यापार मंच आयोजित किया है।”
Update: 2025-12-05 13:43 GMT