बदला लेने वाली राजनीति को खत्म किया - PM
पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान कहा कि यूपीए के दस साल में बिहार को सिर्फ 2 लाख करोड़ के आसपास मिला है। यानी के ये लोग बिहार के लोगों से बदला ले रहे थे। उन्होंने कहा, '2014 में आपने मुझे सेवा का मौका दिया, मैंने बिहार से उस बदला लेने वाली राजनीति को खत्म कर दिया। एनडीए में विकास के लिए जो राशि दी गई है, वो पहले से कितना गुना ज्यादा है, उसके बारे में अभी सम्राट चौधरी ने बताया। पीएम ने कहा कांग्रेस और आरजेडी के मुकाबले हमारी सरकार ने बिहार को ज्यादा पैसा दिया है।
Update: 2025-07-18 07:32 GMT