पीएम मोदी ने कहा, बीते एक दशक में चार करोड़ गरीब... ... PM मोदी बोले-पंजे और लालटेन वालों ने बिहार के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई, हम इसे विकसित भारत का इंजन बनाएंगे
पीएम मोदी ने कहा, बीते एक दशक में चार करोड़ गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान मिले हैं। ये सिर्फ चार दीवारें नहीं, बल्कि परिवारों के सपने और संकल्प हैं। अगले कुछ सालों में 3 करोड़ परिवारों को मकान देंगे। मेरा संकल्प है कि कोई भी परिवार दुखी न रहे। बिहार में 57 लाख से ज्याद पक्के मकान मिले हैं। अकेले सिवान जिले में 10 हजार से ज्यादा मकान मिले हैं। इनमें सर्वाधिक फायदा बिहार के गरीब, दलित, महादलित, पिछड़े और अति पिछड़े भाई बहनों को मिला है। हमारी बहन बेटियां घर की मालिक बन रही हैं। घर के साथ नलजल कनेक्शन, राशन, गैस कनेक्शन, शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं।
Update: 2025-06-20 08:08 GMT