प्रधानमंत्री ने कहा सीवान की धरती हमारे लिए प्रेरक... ... PM मोदी बोले-पंजे और लालटेन वालों ने बिहार के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई, हम इसे विकसित भारत का इंजन बनाएंगे
प्रधानमंत्री ने कहा सीवान की धरती हमारे लिए प्रेरक स्थल है। सीवान ने राजेंद्र बाबू जैसी महान संतान देश को दी। संविधान निर्माण से लेकर देश को दिशा दिखाने में उनकी अहम भूमिका रही है। बृज बाबू ने महिला सशक्तिकरण को अपने जीवन का मकसद बनाया। साथियो मुझे खुशी है कि ऐसी ही महान आत्माओं के संकल्पों को आगे बढ़ा रही है।
Update: 2025-06-20 07:48 GMT