PM की ‘ड्रामा’ टिप्पणी पर KC वेणुगोपाल का पलटवार
Parliament winter session 2025 live updates: कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘ड्रामा’ वाली टिप्पणी का कड़ा जवाब देते हुए कहा-“प्रधानमंत्री जी, कोई भी बयान देने से पहले थोड़ा सोच तो लीजिए कि आपकी अपनी पार्टी क्या कर रही है। आप सदन में नारे लगाने को ड्रामा बता रहे हैं, लेकिन इसकी शुरुआत सबसे पहले आपकी पार्टी ने ही की थी, जब भाजपा सांसद ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाते हुए सदन में प्रवेश करने लगे।
पंडित जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी या उस दौर के किसी भी प्रधानमंत्री के समय क्या आपने कभी ऐसा देखा था कि उनके समर्थक उनके नाम के नारे लगाते हुए संसद में घुसते हों? ऐसा कभी नहीं हुआ।
विपक्ष का धर्म है कि वह सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए और आलोचना करे। लेकिन आज सरकार खुद नारे लगा रही है और फिर विपक्ष को नारे न लगाने की नसीहत दे रही है। यह दोहरा मापदंड क्यों?”