लोकसभा में भारी हंगामा, कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित
Parliament winter session 2025 live updates: लोकसभा में आज प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने ज़ोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। कई मुद्दों को लेकर नारेबाजी करते हुए विपक्षी सदस्य तख्तियां लेकर वेल में उतर आए, जिससे सदन में भारी शोर-शराबा हो गया।
स्पीकर ओम बिरला ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि इस तरह तख्तियां लहराकर और वेल में आकर सदन की कार्यवाही बाधित करना उचित नहीं है। उन्होंने सदस्यों से अपील की कि वे अपनी सीटों पर लौटें और सदन को सुचारु रूप से चलने दें।
स्पीकर ने कहा, “पूरी दुनिया को यह संदेश जाना चाहिए कि भारत का संसद जीवंत है और सभी सदस्य सक्रिय रूप से इसमें भाग लेते हैं।”हालांकि विपक्षी सदस्यों पर स्पीकर की अपील का कोई असर नहीं हुआ और हंगामा लगातार जारी रहा। अंततः स्पीकर को मजबूरन सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।