12 मई को दोनों देशों के बीच संघर्ष रोकने पर सहमति... ... रक्षा मंत्री राजनाथ ने सुनाई सेना की 'शौर्य गाथा'; विपक्ष ने दागे सवाल

12 मई को दोनों देशों के बीच संघर्ष रोकने पर सहमति बनी
राजनाथ ने कहा कि पाकिस्तान की पेशकश इस कैवियट के साथ स्वीकार की गई कि ऑपरेशन स्थगित नहीं किया गया, सिर्फ रोका गया है। अगर पाकिस्तान की तरफ से कुछ भी शुरू किया, तो ऑपेरशन दोबारा शुरू किया जा सकता है। 12 मई को दोनों देशों के DGMO के बीच बातचीत हुई और संघर्ष रोकने पर सहमति बनी।

Update: 2025-07-28 08:57 GMT

Linked news