10 को पाकिस्तान ने कहा-बस बहुत हुआ, हमले रोक... ... रक्षा मंत्री राजनाथ ने सुनाई सेना की 'शौर्य गाथा'; विपक्ष ने दागे सवाल
10 को पाकिस्तान ने कहा-बस बहुत हुआ, हमले रोक दीजिए
राजनाथ ने बताया कि सीमा पार करना या कैप्चर करना उद्देश्य नहीं था। कार्रवाई का मकसद सालों से पाले-पोसे जा रहे आतंकियों को निशाना बनाना था। ऑपरेशन सिंदूर में सेनाओं को आजादी दी गई कि वे ऑब्जेक्ट्स खुद चुनें। 10 मई की सुबह भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तान के एयरबेस पर पर करारे हमले किए तो उन्होंने हार मान ली। पाकिस्तान की तरफ से कहा गया कि बस बहुत हुआ, हमले रोक दीजिए।
Update: 2025-07-28 08:54 GMT