22 मिनट में ऑपरेशन पूरा रक्षा मंत्री ने... ... रक्षा मंत्री राजनाथ ने सुनाई सेना की 'शौर्य गाथा'; विपक्ष ने दागे सवाल

 22 मिनट में ऑपरेशन पूरा 
रक्षा मंत्री ने कहा कि वायुसेना ने मुरीदके और बहावलपुर के ठिकानों को नष्ट किया। पूरे 22 मिनट में ऑपरेशन पूरा कर लिया। आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा। यह सिंदूर की लाली शौर्य की कहानी है, भारत के मस्तक पर वीरता की निशानी है। रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि सेनाओं ने अंधेरे के बावजूद सबूत भी जुटाए हैं। प्रेस ब्रीफिंग के माध्यम से इन्हें जारी भी कर दिया है। रात 1.35 बजे भारत के DGMO ने पाकिस्तान के DGMO से बात की और कार्रवाई की जानकारी दी। ये हमले एस्केलेटरी नहीं थी। 7-8 मई 2025 को पाकिस्तान ने स्थिति को एस्कलेट कर दिया। पाकिस्तान ने कई जगह हमला किया। हमारे आकाश मिसाइल सिस्टम और एयरगंस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए इसे विफल कर दिया।

Update: 2025-07-28 08:46 GMT

Linked news