भोपाल के इन इलाकों में आज बिजली कटौती भोपाल... ... मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें
भोपाल के इन इलाकों में आज बिजली कटौती
भोपाल के कई इलाकों में शुक्रवार को बिजली गुल रहेगी। सुबह 9.30 से दोपहर 2.30 बजे तक वंदना होम्स, अंशुल विहार, इनायतपुर और आसपास के इलाके, 11 से दोपहर 2 बजे तक रापड़िया, मक्सी, बागली, कस्तूरी विहार, बर्रई, विराशा कॉलोनी, मेकर रिगारिया कॉलोनी। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक दुर्गा नगर, शंकर नगर, जनकपुरी, राज सम्राट कॉलोनी, सागर लेक व्यू, नारायण गुरु हाउसिंग सोसायटी, पलासी और आसपास बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
Update: 2025-06-27 02:46 GMT