सतना: जंगली सूअर के हमले से मौतसतना के कोटर थाना... ... मध्य प्रदेश की आज की बड़ी खबरें- एक क्लिक में पढ़ें

सतना: जंगली सूअर के हमले से मौत
सतना के कोटर थाना क्षेत्र के खोहर अंतरहार में गुरुवार सुबह 5 बजे जंगली सूअर ने चार लोगों पर प्राण घातक हमला कर दिया। घटना में मौहार निवासी ददोली पाल की मौत हो गई। जबकि, बाबूलाल पाल पिता रामकुमार पाल (26) मौहार, सकुंतला सोधिया पति मुन्ना सोधिया (50) रखौधा, देवेन्द्र पटेल पिता शियासरण (30) घटवेलवा घायल हैं। कोटर पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

Update: 2025-06-12 05:54 GMT

Linked news