मध्यप्रदेश: 18 अगस्त तक तेज बारिश, बैतूल-बुरहानपुर में औरेंज अलर्ट
मध्यप्रदेश में 18 अगस्त तक झमाझम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बैतूल और बुरहानपुर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों में यहां 8 इंच तक बारिश की संभावना है। इसी तरह झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, देवास, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। यहां 4 इंच तक बारिश हो सकती है। भोपाल सहित अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और नदियों-नालों के किनारे जाने से बचने की सलाह दी है।
Update: 2025-08-16 04:19 GMT