मध्य प्रदेश: 5 धार्मिक पर्यटन स्थलों पर बनेंगे रोप वे
भोजपुर और सलकनपुर समेत पांच धार्मिक पर्यटन स्थलों पर रोप वे स्थापित करने का फैसला हुआ है। पांचों प्रोजेक्ट में 335 करोड़ खर्च होने का अनुमान है। मप्र पर्यटन बोर्ड के मुताबिक, पीपीपी मोड पर यह प्रोजेक्ट दो साल में पूरी हो जाएंगे। संचालन के लिए 30 साल के लिए लीज पर दिए जाएंगे।
Update: 2025-08-10 02:51 GMT