देवास में युवक से मारपीट कर गंजा किया, मूंछें काटी
देवास में जिले में एक युवक को प्रेम प्रसंग की तालिबानी सजा दी गई है। पीपलरावा थाना क्षेत्र के लसूडिया ब्राह्मण गांव में पहले उसके साथ मारपीट की गई। फिर गंजाकर मूंछ काट काट दी गईं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
पुलिस के मुताबिक, ज्ञानसिंह उर्फ जगदीश नामक यह युवक शाजापुर जिले के कमलिया खेड़ी गांव का रहने वाला है। उस पर एक महिला को भगाकर ले जाने का आरोप है। संतोष नाम के आरोपी ने कुछ साथियों की मदद से उसे जबरन बोलेरे में बैठाकर लाया और मारपीट करते हुए अन्य यातनाएं दी।
Update: 2025-08-10 01:49 GMT