Lionel Messi India Tour Live: मुंबई में मेसी का पूरा शेड्यूल
हैदराबाद में सफल कार्यक्रम के बाद अब फुटबॉल सुपरस्टार लियोनल मेसी मुंबई रवाना होंगे, जहां उनका पूरा दिन खास इवेंट्स से भरा रहेगा। मुंबई पहुंचते ही मेसी क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में पैडल मैच खेलते नजर आ सकते हैं, जिसमें सचिन तेंदुलकर के शामिल होने की भी संभावना है। इसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले GOAT Cup 7 बनाम 7 प्रदर्शनी फुटबॉल मैच में मेसी बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के साथ मैदान में उतरेंगे। दिन के अंत में एक प्राइवेट फैशन शो आयोजित होगा, जहां फीफा वर्ल्ड कप 2022 से जुड़ी मेसी की यादगार चीजों की नीलामी भी की जाएगी। मुंबई में मेसी का यह दौरा खेल और ग्लैमर का बड़ा संगम बनने वाला है।
Update: 2025-12-14 06:39 GMT