'एबीवीपी के पीछे पूरी आरएसएस मशीनरी'

उपाध्यक्ष पद के लिए लेफ्ट यूनिटी की उम्मीदवार गोपिका बाबू ने कहा कि एबीवीपी के पीछे पूरी आरएसएस मशीनरी है, चाहे वह केंद्र सरकार हो, राज्य सरकार हो, रेक्टर हो, प्रॉक्टर हो, छात्रसंघ अध्यक्ष हो, या फिर जेएनयू के कुलपति हों, जो खुद कहती हैं कि वह बाल सेविका थीं और आरएसएस को उनका समर्थन प्राप्त है।


Update: 2025-11-06 09:56 GMT

Linked news