CM उमर अब्दुल्ला बोले-हमें अपने लोगों पर भरोसा करना होगा
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला और नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर हजरतबल दरगाह में नमाज अदा की। कहा, उम्मीद है कि यह पर्व दुनियाभर के मुसलमानों के लिए बेहतर दिन लेकर आएगी। शांति और भाईचारा मजबूत होगा। बकरीद पर श्रीनगर की प्रतिष्ठित जामा मस्जिद में नमाज अदा करने की अनुमति न मिलने पर चिंता व्यक्ति की। कहा, मुझे इन फैसलों का आधार नहीं पता, लेकिन हमें अपने लोगों पर भरोसा करना होगा। पहलगाम हमले के खिलाफ यही लोग सड़क पर विरोध करने उतरे थे। सरकार को ऐतिहासिक जामा मस्जिद में नमाज की अनुमति देने के बारे में सोचना चाहिए।
Update: 2025-06-07 08:48 GMT