अमेरिका के हवाई राज्य में खतरा बढ़ाकामचटका में आए... ... रूस-जापान के कई हिस्सों में सुनामी; अमेरिका सहित 12 देशों में अलर्ट
अमेरिका के हवाई राज्य में खतरा बढ़ा
कामचटका में आए भूकंप के बाद अमेरिका के हवाई राज्य में सुनामी का खतरा बढ़ गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हवाई के गवर्नर जोश ग्रीन ने तुरंत इमरजेंसी की घोषणा कर दी। ऐसी आशंका है कि कुछ ही घंटों में सुनामी के लहरें हवाई के द्वीपों से टकरा सकती हैं। इमरजेंसी डिपार्टमेंट ने बताया कि पहली लहर स्थानीय समयानुसार शाम 7:10 बजे (भारतीय समय के मुताबिक सुबह 10:40) में आने की संभावना है।
हल्के में न लें
गवर्नर जोश ग्रीन ने सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की कि वे मामले को हल्के में न लें और तटीय इलाकों से दूर जाकर ऊंची और सुरक्षित जगहों पर शरण लें। उन्होंने कहा कि इंतजार न करें, तुरंत जगह छोड़ें। हवाई के बिग आइलैंड पर एक क्रूज जहाज ने अपने यात्रियों को वापस बुला लिया। पुलिस ने वहां मौजूद खाने-पीने के ट्रकों और पर्यटकों से जगह खाली करने को कहा है।