7वें राउंड तक एबीवीपी आगे
डूसू चुनाव में वोटों की काउंटिंग के 7वें राउंड में भी एबीवीपी आगे चल रही है। अध्यक्ष समेत 3 पदों पर एबीवीपी के उम्मीदवारों ने दबदबा बनाया हुआ है। अभी तक अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी के आर्यन मान को 4,778 वोटों से आगे चल रहे हैं। उन्हें कुल 9,125 वोट मिले हैं, जबकि एनएसयूआई की जोसलिन नंदिता को को 4,347 वोट मिले हैं।
Update: 2025-09-19 06:53 GMT