CM रेखा गुप्ता ने हमले के दिन की बताई पूरी कहानी
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमले को करीब दस दिन हो गए हैं। हमला करने वाला आरोपी जेल में है, वहीं उसके साथियों पर भी कार्रवाई हो रही है। सीएम रेखा गुप्ता ने अब पहली बार अपने ऊपर हुए हमले की कहानी बयां की है। उन्होंने कहा कि वो मासूम सा बिल्कुल नहीं था, अच्छा हट्टा कट्टा था। सोचा नहीं था कि वो बात सुनने के बाद भी हमला कर देगा।
Update: 2025-08-31 08:17 GMT