दिल्ली में वकीलों का विरोध प्रदर्शन

राजधानी दिल्ली में सोमवार को भी जिला अदालतों के वकीलों की हड़ताल जारी रहेगी। इस दौरान वकील विरोध-प्रदर्शन करेंगे। इससे दिल्ली में कई सड़कों पर यातायात बाधित हो सकता है। इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया कि 25 अगस्त को सुबह 10 बजे से तीस हजारी कोर्ट में विरोध प्रदर्शन शुरू होगा। ऐसे में रिंग रोड, बुलेवार्ड रोड, रानी झांसी रोड/फ्लाईओवर, राजपुर रोड, शामनाथ मार्ग, लोथियन रोड, कचहरी रोड, जोरावर सिंह मार्ग और हैमिल्टन रोड पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। इन सड़कों पर ट्रैफिक कंट्रोल किया जाएगा, जिससे जाम लगने की संभावना है। पढ़ें पूरी एडवाइजरी...

Update: 2025-08-25 07:34 GMT

Linked news