दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई है। बुधवार को मैदानगढ़ी इलाके के एक घर से 3 शव बरामद किए गया हैं। इसमें एक महिला और 2 पुरुष के शव हैं। दरअसल, बुधवार दोपहर के समय दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली थी कि एक घर में लड़के ने अपना हाथ काट लिया है और घर में बहुत खून है। ये सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची तो, उनके होश उड़ गए। पुलिस ने वहां पर देख की ग्राउंड फ्लोर पर खून से लथपथ 2 शव पड़े हुए है। वहीं एक शव पहली मंजिल पर पड़ा हुआ है।