Delhi Triple Murder: दिल्ली में ट्रिपल मर्डर... बेटे ने की मां-बाप और भाई की हत्या!

Delhi Triple Murder
X

दिल्ली के मैदानगढ़ी में ट्रिपल मर्डर। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Triple Murder: दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में बुधवार को ट्रिपल मर्डर की घटना सामने आई। यहां पर एक घर से मां-बाप और बेटे की लाशें बरामद की गई हैं। इनकी हत्या का आरोप मृतक दंपति के दूसरे बेटे पर लगा है।

Delhi Triple Murder: दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई। बुधवार को मैदानगढ़ी इलाके के एक घर से 3 शव बरामद हुए। इसमें एक महिला और 2 पुरुषों के शव हैं। दरअसल, बुधवार दोपहर के समय दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली थी कि एक घर में लड़के ने अपना हाथ काट लिया है और घर में बहुत खून है।

ये सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची तो, उनके होश उड़ गए। पुलिस ने वहां पर देखा कि ग्राउंड फ्लोर पर खून से लथपथ 2 शव पड़े हैं, वहीं एक शव पहली मंजिल पर पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर क्राइम और फॉरेंसिक की टीमों को बुलाया, जिसके बाद घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए गए।

बेटे पर ही लगा हत्या का आरोप

दिल्ली पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान प्रेम सिंह (45), उनकी पत्नी रजनी (40) और उनका बेटा ऋतिक (24) के रूप में की गई है। मृतक प्रेम सिंह का दूसरा बेटा सिद्धार्थ (22–23) घर से लापता है। शुरुआती जांच में सिद्धार्थ पर ही परिवार की हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। स्थानीय लोगों से पूछताछ में सामने आया कि सिद्धार्थ की मानसिक हालत ठीक नहीं है, उसका इलाज चल रहा था। पुलिस के मुताबिक, सिद्धार्थ ने किसी को बताया था अब वह इस घर में नहीं रहेगा, क्योंकि उसने अपने परिवार की हत्या कर दी है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। साउथ दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि मृतक दंपति का दूसरा बेटा घर से फरार है। वह मानसिक रूप से पीड़ित है। पुलिस को घटनास्थल वाले घर से मेडिकल दस्तावेज और दवाइयां भी मिली हैं।

इसके अलावा मौके से एक चाकू और पत्थर भी बरामद किए गए हैं। आगे की जांच जारी है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए हत्या के पीछे के कारणों को जानने की कोशिश कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story