गैंगस्टर सलमान त्यागी ने की... ... दिल्ली-एनसीआर की लेटेस्ट ब्रेकिंग ख़बरें 'एक नजर' में पढ़ें'

गैंगस्टर सलमान त्यागी ने की आत्महत्या? 

गैंगस्टर सलमान त्यागी ने कथित तौर पर दिल्ली के तिहाड़ की मंडोली जेल में आत्महत्या कर ली है। गैंगस्टर का शव जेल नंबर 15 में शनिवार को चादर से लटका हुआ मिला। सलमान त्यागी को मकोका मामले में दोषी करार दिया जा चुका था। उस पर हत्या के साथ ही रंगदारी और आर्म्स एक्ट समेत दर्जनों गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Update: 2025-08-16 08:46 GMT

Linked news