मानेसर निगम क्षेत्र में तलाशी जाएगी नई डंपिंग साइट
डंपिंग साइट की समस्या को देखते हुए मानेसर नगर निगम क्षेत्र में नई जगह की तलाश की जाएगी, जो आबादी से दूर होगी। डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के तहत निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने अधिकारियों को गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट्स (जीवीपी) की दैनिक सफाई करवाने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने पुराने कचरे को प्रोसेस करने और नौरंगपुर साइट को खाली करने की भी योजना है।
Update: 2025-06-19 10:57 GMT