स्वीमिंग पूल में डूबने से युवक की मौतदिल्ली में... ... दिल्ली-NCR की ताजा खबरें, केवल एक क्लिक में पढ़ें
स्वीमिंग पूल में डूबने से युवक की मौत
दिल्ली में एमसीडी के एक स्वीमिंग पूल में बड़ा हादसा हो गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकित नाम का युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ शालीमार बाग इलाके में स्थित स्वीमिंग पूल में गया था। जहां वह डूब गया और उसकी मौत हो गई। सवाल यह है कि स्वीमिंग पूल रविवार को बंद रहता है, फिर ये सभी कैसे अंदर चले गए? घटना 10 अगस्त की शाम 5.30 के आसपास की बताई जा रही है।
Update: 2025-08-11 11:23 GMT