बिहार चुनाव 2025: PM Modi Begusarai Rally Live... ... समस्तीपुर से पीएम मोदी का धुआंधार आगाज, बेगूसराय में जीविका दीदियों को बांटे सूप और प्रसाद

बिहार चुनाव 2025: PM Modi Begusarai Rally Live Updates

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जब स्वार्थ हावी होता है, लूट-खसोट ही लक्ष्य होता है, तो वही होता है, जो RJD और कांग्रेस वाले कर रहे हैं।

ये लोग पहले टिकट बेचते हैं, फिर घोटाले करते हैं।

एक RJD का परिवार है, जो बिहार का सबसे भ्रष्ट परिवार है और उसके ज्यादातर लोग अदालत से जमानत पर बाहर खड़े हैं, जमानत पर जीने के लिए मजबूर हैं।

दूसरी तरफ कांग्रेस का एक परिवार है, जो देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है।

इस परिवार के भी ज्यादातर लोग जमानत पर बाहर हैं।

बिहार ऐसे लोगों पर भरोसा नहीं करता।

इसलिए, पूरे बिहार में एक ही नारा गूंज रहा है - नई रफ्तार से चलेगा बिहार, फिर आएगी NDA सरकार!"

Update: 2025-10-24 09:20 GMT

Linked news