बिहार रैली: योगी का महागठबंधन पर प्रहार, विकास व राम मंदिर का जिक्र

बिहार चुनाव में आज का "बा" (8-11-2025) Live Update: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मोतिहारी की जनसभा को संबोधित करते हुए एनडीए को भारी समर्थन देते हुए कहा कि 14 नवंबर को परिणाम आने पर सुशासन, विकास व सुरक्षा की एनडीए सरकार बनेगी।

उन्होंने कहा बिहार की पावन धरती, जहां मां जानकी की शरणस्थली है। गांधी की सत्याग्रह भूमि है और नालंदा की ज्ञानगंगा बहती है, उसे कांग्रेस-आरजेडी ने शोषण कर पिछड़ा बनाया, साक्षरता में पाप किया।

एनडीए के 20 वर्षों में नीतीश के नेतृत्व में सड़कें, रेल, एयरपोर्ट, मेट्रो व आईआईटी-एम्स खुले। निवेश सुरक्षा से आता है, अपराधी जीतेंगे तो पलायन बढ़ेगा। योगी ने बुलडोजर से माफियाओं को रौंदने का जिक्र किया, कहा यूपी में अपराधी पस्त, नौजवान मस्त।

राम मंदिर निर्माण का श्रेय मोदी को, अयोध्या में वाल्मीकि एयरपोर्ट व शबरी रसोई बनीं। सीतामढ़ी में जानकी मंदिर व 6155 करोड़ के राम-जानकी मार्ग स्वीकृत। गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे मोतिहारी से गुजरेगा।

मोदी योजनाओं से 80 करोड़ को राशन, 50 करोड़ को आयुष्मान, 12 करोड़ किसानों को सम्मान निधि, 10 करोड़ को उज्ज्वला व 4 करोड़ को आवास मिला।महागठबंधन प्रत्याशी पर 28 आपराधिक मुकदमों का आरोप लगाते हुए कहा, अपराधी का कोई धर्म-जाति नहीं। जगमगाता बिहार चाहिए, न कि अपराधी सरकार।

Update: 2025-11-08 10:58 GMT

Linked news