कटिहार रैली: अमित शाह का राजद पर तीखा प्रहार, घुसपैठियों को निकालने व डिफेंस कॉरिडोर का वादा

बिहार चुनाव में आज का "बा" (8-11-2025) Live Update: दूसरे चरण के मतदान से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कोढ़ा की जनसभा में एनडीए उम्मीदवारों के लिए जोरदार प्रचार किया। उन्होंने कहा कि पहले चरण में मतदाताओं ने एनडीए सरकार की नींव रख दी है, और बिहार की जनता का उत्साह लालू यादव-राहुल गांधी की पार्टी का सूपड़ा साफ कर देगा।

शाह ने आग्रह किया कि सीमांचल में दूसरे चरण में ऐसा वोट डालें कि 'जंगलराज' वाले दूरबीन से भी न दिखें।घुसपैठ का मुद्दा उठाते हुए शाह ने राजद पर निशाना साधा, "ये घुसपैठियों को वोटबैंक मानते हैं और 'घुसपैठिया बचाओ' यात्रा निकालते हैं, लेकिन BJP उन्हें चुन-चुनकर निकालेगी।"

लालू सरकार के घोटालों- चारा, लैंड फॉर जॉब, अलकतरा, बाढ़ राहत, भर्ती व एबी एक्सपोर्ट का जिक्र कर राजद को नरसंहार व जंगलराज का जिम्मेदार ठहराया।

एनडीए के वादों पर जोर देते हुए शाह ने कहा कि मोदी राम-सीता मंदिर बनवा रहे हैं, आतंकियों को घेर रहे हैं, कश्मीर को मजबूत कर रहे हैं, और अब बिहार में डिफेंस कॉरिडोर बनाएंगे।

मोदी-नीतीश जोड़ी के काम गिनाते हुए बताया कि पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे कटिहार तक विस्तारित होगा, नारायणपुर-पूर्णिया 49 किमी सड़क बनेगी, तथा 2 हजार करोड़ से मनिहारी-साहेबगंज गंगा पुल निर्माणाधीन है। अपार जनसैलाब के बीच शाह ने विकास व मजबूत सरकार का संकल्प दोहराया।



Update: 2025-11-08 10:09 GMT

Linked news