भोज उत्सव समिति के संरक्षक अशोक जैन बोले- आज अखंड... ... सूर्योदय से अखंड पूजा जारी, नमाज भी अदा हुई; सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
भोज उत्सव समिति के संरक्षक अशोक जैन बोले- आज अखंड पूजा चलेगी
भोज उत्सव समिति के संरक्षक अशोक जैन ने कहा, "पूजा सूर्योदय से चालू हो गया है और दिनभर आज पूजा चलेगी क्योंकि हिंदू समाज का आह्वान था कि आज अखंड पूजा चलेगी। सुप्रीम कोर्ट ने अखंड पूजा होने की मोहर लगा दी है इसलिए जनता में खुशी है...आने वाले समय में यहां भव्य मंदिर बनेगा। कल की जीत धार की जीत नहीं है पूरे समाज, मध्य प्रदेश की जीत नहीं है बल्कि पूरे हिंदुस्तान की जीत है।"
Update: 2026-01-23 05:26 GMT