धराली आपदा से प्रभावित लोगों से मिले धामी ... ... धराली कस्बा मलबे में तब्दील, 150 लापता, 5 शव मिले; सेना चला रही रेस्क्यू ऑपरेशन
धराली आपदा से प्रभावित लोगों से मिले धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली आपदा से प्रभावित लोगों से मुलाकात की और विशेष रूप से प्रभावित बहनों से भेंट कर उनके दुख और साहस को महसूस किया। उन्होंने आपदा प्रभावितों को भरोसा दिलाया कि इस संकट की घड़ी में सरकार और प्रशासन उनके साथ मजबूती से खड़े हैं। धामी ने कहा कि फंसे हुए प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षित निकालने तक राहत और बचाव कार्य निरंतर जारी रहेंगे। साथ ही, प्रभावित लोगों की हर जरूरत को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का आश्वासन दिया गया, ताकि उन्हें इस मुश्किल समय में हरसंभव सहायता मिल सके।
Update: 2025-08-07 09:12 GMT