धराली त्रासदी: एयरफोर्स ने संभाला मोर्चा, बचाव कार्य में जुटी टीमें

धराली त्रासदी: एयरफोर्स ने संभाला मोर्चा, बचाव कार्य में जुटी टीमें 

उत्तराखंड: उत्तरकाशी जिले के धाराली और हर्षिल क्षेत्र में बादल फटने और बाढ़ के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। भारतीय वायुसेना  (IAF) के 2 चिनूक, 2 एमआई-17, और उत्तराखंड सरकार (यूकाड़ा) के 6 हेलीकॉप्टरों के साथ बचाव कार्य में जुटी हुई है। कल से यूकाड़ा के 2 अतिरिक्त हेलीकॉप्टर भी रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल होंगे।

रेस्क्यू और चिकित्सा: मातली लाए गए लोगों में से 3 की हालत गंभीर थी, जिन्हें AIIMS ऋषिकेश भेजा गया। 2 घायलों को MH देहरादून और 8 घायलों को जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में भर्ती किया गया है।

गंगोत्री में फंसे लोग: गंगोत्री में लगभग 400 लोग फंसे हुए हैं। इन्हें पहले हर्षिल लाया जाएगा, जहां से चिनूक और एमआई-17 हेलीकॉप्टरों के जरिए एयरलिफ्ट किया जाएगा।

राहत सामग्री: आज 2000 फूड पैकेट हर्षिल भेजे गए। खाद्य और आपूर्ति विभाग (फूड एंड सप्लाई) द्वारा नियमित रूप से ड्राई राशन के अन्य पैक तैयार कर भेजे जा रहे हैं।

लापता जवान: भारतीय सेना के 9 जवान अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए ड्रोन और रेस्क्यू डॉग्स का उपयोग किया जा रहा है।

Update: 2025-08-07 06:13 GMT

Linked news