मोहम्मद यूनुस ने कहा- कानून से ऊपर कोई... ... बांग्लादेशी कोर्ट ने छात्रों की हत्याओं के लिए दोषी ठहराया, भारत में हैं पूर्व पीएम; MEA ने जारी किया स्टेटमेंट

मोहम्मद यूनुस ने कहा- कानून से ऊपर कोई नहीं

बांग्लादेश में अदालत द्वारा दिए गए अहम फैसले पर अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रो. मोहम्मद यूनुस ने बयान जारी किया है। उन्होंने X पोस्ट पर लिखा-अदालत का फैसला यह स्पष्ट करता है कि देश में कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है। जुलाई-अगस्त 2024 में हुए दमन और हिंसा में मारे गए लोगों को यह फैसला “अपर्याप्त लेकिन महत्वपूर्ण न्याय” देता है।

यूनुस ने कहा कि 1,400 से ज्यादा निर्दोष नागरिकों की जान गई थी, जिनमें छात्र, अभिभावक और आम लोग शामिल थे। उन्होंने बताया कि कई महीनों की गवाही से सामने आया कि निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर घातक बल, यहां तक कि हेलीकॉप्टर से की गई फायरिंग का इस्तेमाल हुआ था। इस फैसले को उन्होंने पीड़ितों की आवाज को मान्यता देने वाला बताया।

उन्होंने यह भी कहा कि आगे की राह केवल कानूनी जवाबदेही नहीं, बल्कि जनता और संस्थाओं के बीच विश्वास बहाल करने की है। यूनुस ने उम्मीद जताई कि मानवाधिकार और कानून के राज के प्रति प्रतिबद्धता के साथ बांग्लादेश न्याय और लोकतंत्र की राह पर आगे बढ़ेगा।

Update: 2025-11-17 14:54 GMT

Linked news