हसीना का बयान आया, बोलीं - ये फैसला गलत और... ... बांग्लादेशी कोर्ट ने छात्रों की हत्याओं के लिए दोषी ठहराया, भारत में हैं पूर्व पीएम; MEA ने जारी किया स्टेटमेंट
हसीना का बयान आया, बोलीं - ये फैसला गलत और पक्षपाती
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि उनके खिलाफ आया फैसला गलत, पक्षपाती और राजनीति से प्रेरित है। उनका कहना है कि यह फैसला ऐसे ट्रिब्यूनल ने दिया है जिसे एक गैर-निर्वाचित सरकार चला रही है और जिसके पास जनता का कोई जनादेश नहीं है।
Update: 2025-11-17 09:27 GMT