पूर्व बांग्लादेशी IGP ने कोर्ट से मांगी माफी ... ... बांग्लादेशी कोर्ट ने छात्रों की हत्याओं के लिए दोषी ठहराया, भारत में हैं पूर्व पीएम; MEA ने जारी किया स्टेटमेंट

पूर्व बांग्लादेशी IGP ने कोर्ट से मांगी माफी

बांग्लादेश के पूर्व IGP ममून ने कोर्ट से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि मैंने कोर्ट का पूरा साथ दिया। ममून ने माना कि वह हिंसा में शामिल थे। उन्होंने बताया कि 4 लोगों ने मिलकर साजिश की। वे सभी PM के आवास पर रोज मीटिंग करते थे।

ममून ने कहा कि उन्होंने 36 साल की सर्विस में कोई जुर्म नहीं किया। इस घटना ने उसकी छवि खराब की है। उनकी दलील सुनने के बाद जज ने कहा है कि हम कम सजा देंगे। उन्हें क्या सजा मिलेगी यह बाद में तय होगा।

Update: 2025-11-17 09:07 GMT

Linked news