Yes Bank Share Price: यस बैंक के शेयर 4 फीसदी से ज्यादा उछले, 16000 करोड़ के निवेश की खबर का असर

Yes Bank Share Price: जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्प यस बैंक में 16 हजार करोड़ का निवेश करने वाली है। इस खबर की वजह से शुक्रवार को यस बैंक के शेयर 4 फीसदी से ज्यादा उछल गए।

Updated On 2025-08-29 13:11:00 IST

Yes Bank share price: यस बैंक के शेयर 4 फीसदी से ज्यादा चढ़े। 

Yes Bank Share Price: जापान की वित्तीय कंपनी सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन जल्द ही यस बैंक में 16 हजार करोड़ रुपये का बड़ा निवेश करने जा रही। इस खबर के सामने आते ही शुक्रवार (29 अगस्त) को यस बैंक के शेयर करीब 4% चढ़कर 19.41 रुपये के स्तर पर पहुंच गए।

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह निवेश इक्विटी और डेब्ट, दोनों रूपों में होगा। इसमें से 7500 हजार करोड़ रुपये इक्विटी के तौर पर और 8500 करोड़ रुपये डेब्ट के जरिए दिए जाएंगे। खास बात यह है कि डेब्ट फंडिंग के लिए एसएमबीसी येन में बॉन्ड जारी करेगा, जिसकी कीमत 2 फीसदी से कम होगी। इससे बैंक को लंबे समय तक सस्ते फंड उपलब्ध होंगे।

मौजूदा शेयरधारकों की होगी एग्जिट

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन द्वारा किए जा रहे इस निवेश के अलावा 13 हजार 500 करोड़ रुपये मौजूदा शेयरधारकों को दिए जाएंगे। इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत अन्य 7 बड़े बैंक शामिल हैं। ये बैंक एसएमबीसी को अपनी हिस्सेदारी बेचकर बाहर निकलेंगे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 13.19 फीसदी और बाकी शेयरधारक मिलकर 6.81% हिस्सेदारी बेचेंगे।

यस बैंक में 16 हजार करोड़ का निवेश

यस बैंक में इस बड़े निवेश का मकसद बैलेंस शीट को और मजबूत करना है। साथ ही, यह सौदा SMBC के बैंक में स्वामित्व लेने की दिशा में पहला बड़ा कदम माना जा रहा। इक्विटी निवेश विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉन्ड के जरिए किया जाएगा, जिससे बैंक की कैपिटल की स्थिति सुधरेगी।

बीते हफ़्ते, यस बैंक ने कहा था कि आरबीआई ने जापान स्थित सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (एसएमबीसी) को बैंक में 24.99 फीसदी तक हिस्सेदारी खरीदने की मंज़ूरी दे दी है। यह मंज़ूरी यस बैंक द्वारा मई में दी गई जानकारी के बाद मिली है जिसमें बताया गया था कि एसएमबीसी ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से 13.19 प्रतिशत और 7 अन्य शेयरधारकों से 6.81 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदकर बैंक में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव रखा है।

शुक्रवार सुबह यस बैंक के शेयर लगभग 19.41 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। पिछले6 महीनों में इन शेयरों में लगभग 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और इनका पी/ई अनुपात 21 से अधिक है।

(प्रियंका कुमारी)

Tags:    

Similar News