Vikram Solar IPO: विक्रम सोलर आईपीओ को बंपर रिस्पॉन्स, 55 गुना सब्सक्राइब, कैसी रह सकती लिस्टिंग?

Vikram Solar IPO: भारत की प्रमुख सोलर मॉड्यल बनाने वाली कंपनी, विक्रम सोलर के आईपीओ को निवेशकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। यह आईपीओ अपने तीसरे और आखिरी दिन ओवरआल 55 गुना के करीब सब्सक्राइब हुआ है। इसकी लिस्टिंग कैसी रह सकती है।

Updated On 2025-08-21 19:19:00 IST

सोलर मॉड्यल बनाने वाली कंपनी, विक्रम सोलर के आईपीओ को निवेशकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया। 

Vikram Solar IPO: सोलर मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी विक्रम सोलर के आईपीओ को लेकर निवेशकों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया। ये आईपीओ गुरुवार बोली के आखिरी दिन करीब 55 गुना सब्सक्राइब हुआ। गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 13.01 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के हिस्से को 3.47 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्से को 11 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला।

विक्रम सोलर आईपीओ का प्राइस बैंड 315 से 332 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है और 2079 करोड़ का ये आईपीओ 21 अगस्त को खत्म होने वाला है। इस आईपीओ में 1500 करोड़ के नए शेयर जारी किए गए और 580 करोड़ के शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जा रहे है।

विक्रम सोलर का ग्रे मार्केट में क्या हाल?

विक्रम सोलर आईपीओ का गुरुवार का ग्रे मार्केट जीएमपी 46 रुपये है। इसका मतलब है कि विक्रम सोलर के शेयर ग्रे मार्केट में इश्यू प्राइस से 46 ऊपर कारोबार कर रहे। मौजूदा जीएमपी और इश्यू प्राइस पर, विक्रम सोलर आईपीओ का लिस्टिंग प्राइस 378 रुपये हो सकता है, जोकि करीब 13 फीसदी का प्रीमियम है। ग्रे मार्केट प्रीमियम यह दिखाता है कि निवेशक आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस से ज़्यादा भुगतान करने को तैयार हैं।

आईपीओ का पैसा कहां खर्च करेगी कंपनी

कंपनी इस आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल फेज-1 और फेज-2 से जुड़े प्रोजेक्ट के पूंजीगत खर्चे के आंशिक वित्तपोषण के साथ-साथ कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करने की योजना बना रही। जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड बुक-रनिंग लीड मैनेजर है और एमयूएफजी इनटाइम इंडिया इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

विक्रम सोलर आईपीओ के बंद होने के बाद, निवेशकों का ध्यान अब आवंटन की स्थिति पर है। विक्रम सोलर आईपीओ की अलॉटमेंट डे, 22 अगस्त को घोषित होने वाली है। इस बीच, बीएसई और एनएसई पर 26 अगस्त को शेयरों की लिस्टिंग होने की संभावना है।

Tags:    

Similar News