JP Morgan Predicts: मादुरो की गिरफ्तारी से बॉन्ड मार्केट में हलचल, वेनेजुएला और PDVSA बॉन्ड्स में 10 अंकों की उछाल संभव
अमेरिका द्वारा राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला और सरकारी तेल कंपनी PDVSA के बॉन्ड्स में तेज उछाल की संभावना जताई जा रही है। जेपी मॉर्गन के अनुसार, इन बॉन्ड्स में एक सत्र में 10 अंकों तक की तेजी आ सकती है, जिसे निवेशक संभावित राजनीतिक बदलाव के संकेत के रूप में देख रहे हैं।
अमेरिका द्वारा राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद जेपी मॉर्गन ने वेनेजुएला और सरकारी तेल कंपनी PDVSA के बॉन्ड्स में तेज उछाल की संभावना जताई है।
लंदन। अमेरिका द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हिरासत में लिए जाने की घटना का असर केवल राजनीतिक स्तर तक सीमित नहीं रहने वाला है, बल्कि इसका प्रभाव अंतरराष्ट्रीय वित्तीय बाजारों पर भी पड़ सकता है। वैश्विक निवेश बैंक जेपी मॉर्गन का मानना है कि इस घटनाक्रम के बाद वेनेजुएला और उसकी सरकारी तेल कंपनी पीडीवीएसए (पेट्रोलियोस डी वेनेजुएला) द्वारा जारी किए गए बॉन्ड्स में सोमवार को तेज उछाल देखने को मिल सकता है। 2025 के दौरान वेनेजुएला और PDVSA बॉन्ड्स दुनिया में कुछ सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले बॉन्ड्स रहे हैं, जिनकी कीमत लगभग दोगुनी हो चुकी हैं। शुक्रवार के कारोबार के अंत में कुछ वेनेजुएला के सॉवरेन बॉन्ड्स 28–32 सेंट प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुए थे, जो अभी भी अपने मूल मूल्य से काफी नीचे हैं।
बैंक के विश्लेषकों के अनुसार, इन बॉन्ड्स की कीमतों में एक ही सत्र में 10 अंकों तक की बढ़ोतरी संभव है। शनिवार को कराकास में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के दौरान मादुरो की गिरफ्तारी हुई, जिसके बाद वेनेजुएला में राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितता का माहौल बन गया। हालांकि, निवेशकों का एक बड़ा वर्ग इसे देश के लिए संभावित बदलाव की शुरुआत के रूप में देख रहा है। यही वजह है कि बॉन्ड बाजार में सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद जताई जा रही है। जेपी मॉर्गन के अनुसार, वेनेजुएला सरकार और पीडीवीएसए द्वारा जारी अंतरराष्ट्रीय बॉन्ड्स पहले ही 2025 के दौरान दुनिया के सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले बॉन्ड्स में शामिल रहे हैं। इनकी कीमतें लगभग दोगुनी हो चुकी हैं। यह तेजी उस समय देखने को मिली जब डोनाल्ड ट्रंप के व्हाइट हाउस लौटने के बाद अमेरिका की वेनेजुएला नीति को लेकर निवेशकों को सख्ती के साथ-साथ संभावित बदलाव के संकेत मिलने लगे।
मार्केटएक्सेस के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को ट्रेडिंग के अंत में वेनेजुएला के कुछ सॉवरेन बॉन्ड्स 28 से 32 सेंट प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुए। यह अभी भी उनके मूल मूल्य से काफी नीचे है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि राजनीतिक हालात में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद इन बॉन्ड्स को और ऊपर ले जा सकती है। जेपी मॉर्गन का कहना है कि मादुरो की गिरफ्तारी के बाद निवेशकों को यह संकेत मिल सकता है कि भविष्य में कर्ज पुनर्गठन, प्रतिबंधों में ढील या तेल उद्योग के खुलने जैसे कदम उठाए जा सकते हैं। इस पूरे घटनाक्रम का मतलब यह है कि बाजार फिलहाल इसे एक संभावित अवसर के रूप में देख रहा है। निवेशकों को उम्मीद है कि सत्ता परिवर्तन या अंतरराष्ट्रीय संबंधों में सुधार से वेनेजुएला की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिल सकती है। हालांकि, यह उछाल पूरी तरह जोखिम से मुक्त नहीं है, क्योंकि आगे की राजनीतिक प्रक्रिया, अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया और घरेलू स्थिरता पर बहुत कुछ निर्भर करेगा।