GST 2.0 Impact: बाइक खरीदने का मन बना रहे तो 22 सितंबर तक रुक जाइए, भर-भरकर मिलेंगे डिस्काउंट, नोट करें डिटेल

GST 2.0 Impact: 350 सीसी तक की बाइक्स और स्कूटर्स पर जीएसटी दर 28 से घटाकर 18 फीसदी कर दी गई। रॉयल एनफील्ड, टीवीएस, बजाज, सुजुकी, हीरो और होंडा ने कीमतों में 22 हजार रुपये तक की कटौती की है।

Updated On 2025-09-20 13:05:00 IST

22 सितंबर से रॉयल एनफील्ड, टीवीएस से लेकर बजाज की बाइक की कीमतें घट जाएंगी। 

GST 2.0 Impact on Bikes price: भारत में अब बाइक और स्कूटर खरीदना पहले से ज्यादा किफायती हो गया। जीएसटी काउंसिल ने हाल ही में जीएसटी दरों में बड़ा बदलाव किया है। दोपहिया वाहनों की टैक्स दरों में भी बड़ी कटौती की है। 350 सीसी तक के इंजन वाली बाइक और स्कूटर्स पर अब 28 की जगह सिर्फ 18 फीसदी टैक्स लगेगा। नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी। इसका सीधा फायदा ग्राहकों को भारी डिस्काउंट के रूप में मिलेगा।

बजाज ऑटो ने अपने टू-व्हीलर और केटीएम मोटरसाइकिल्स पर 20 हजार रुपये तक का डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। कंपनी की पॉपुलर बाइक बजाज प्लेटिना 110 सीसी अब करीब 66007 रुपये में मिलेगी जबकि अभी इसकी कीमत 71558 रुपये है।

टीवीएस मोटर ने भी बड़ा ऑफर दिया है। कंपनी ने कहा है कि वह टैक्स कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाएगी।

  • टीवीएस जुपिटर 125 अब 70667 रुपये में उपलब्ध होगा (पहले कीमत 77 हजार रुपये)।
  • टीवीएस एनटॉर्क 125 की कीमत 85000 रुपये से घटकर 77778 रुपये होगी।
  • टीवीएस रेडर 125 करीब 8000 रुपये सस्ती होकर 96 हजार रुपये में मिलेगी।

सुजुकी और रॉयल एनफील्ड का भी बड़ा ऑफर

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपने मॉडल्स पर 18 हजार रुपये तक की कटौती की है। सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125सीसी अब 75556 रुपये में उपलब्ध होगी, जो पहले 82 हजार रुपये थी। रॉयल एनफील्ड की 350 सीसी बाइक पर भी शानदार छूट मिल रही है। हंटर 350 पर 15 हजार रुपये तक की कटौती। क्लासिक 350 पर करीब 16500 रुपये की ग्राहकों को बचत होगी। मिटिओर 350 19 हजार रुपये तक सस्ती हो जाएगी।

हीरो और होंडा भी पीछे नहीं

हीरो एचएफ डीलक्स पर 5600 रुपये की कटौती होगी और यह 67867 रुपये में मिलेगी। होंडा डियो 125 अब 65778 रुपये में खरीदी जा सकेगी, यानी 6222 रुपये सस्ती।

ग्राहकों के लिए सुनहरा मौका

दोपहिया वाहन खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए यह शानदार अवसर है। टैक्स कटौती का फायदा सीधे कीमतों में दिखाई दे रहा। खासकर युवाओं और मिडिल क्लास परिवारों के लिए बाइक और स्कूटर खरीदना पहले से कहीं आसान हो गया है।

(प्रियंका कुमारी)

Tags:    

Similar News