6 महीने से राशन नहीं लिया?: रद्द होगा आपका कार्ड, सरकार ने लागू किया नया नियम!

केंद्र सरकार ने राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए e-KYC और पात्रता की नई प्रक्रिया लागू की है, जानें कौन से कार्ड होंगे रद्द।

Updated On 2025-07-24 15:30:00 IST

Free Ration New Rules: 6 महीने से राशन न लेने वालों के कार्ड एक्टिव नहीं रहेंगे।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (TPDS) नियंत्रण संशोधन आदेश 2025 को अधिसूचित कर दिया है। इसके तहत, जो राशन कार्ड धारक पिछले 6 महीनों से राशन नहीं ले रहे, उनके कार्ड अब एक्टिव नहीं माने जाएंगे।

कौन आएगा नए नियमों के दायरे में?

  1. जिन लोगों ने 6 महीने से अधिक समय से राशन नहीं लिया
  2. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन न लेने वाले भी
  3. जिनके पास डुप्लीकेट राशन कार्ड हैं।
  4. मृत व्यक्ति के नाम पर चल रहे राशन कार्ड।

क्या होगी अगली प्रक्रिया?

  1. 3 महीने के भीतर घर-घर सर्वे और e-KYC प्रक्रिया के जरिए पात्रता दोबारा तय की जाएगी
  2. जिनका e-KYC नहीं हुआ, उनका कार्ड निलंबित या रद्द किया जा सकता है
  3. 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार जोड़ना अनिवार्य
  4. 5 साल पूरे होने पर उनका भी KYC करवाना होगा

कितने कार्ड हो सकते हैं रद्द?

  1. देश में 23 करोड़ से अधिक सक्रिय राशन कार्ड हैं
  2. अनुमान है कि 7% से 18% तक राशन कार्ड रद्द हो सकते हैं
  3. 25 लाख से ज्यादा कार्ड डुप्लीकेट हो सकते हैं।

नया राशन कार्ड कैसे बनेगा?
अब नया राशन कार्ड “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर जारी होगा। राज्य सरकारें अपने पोर्टल पर प्रतीक्षा सूची (Waiting List) जारी करेंगी।

सरकार का उद्देश्य क्या है?

सरकार का मकसद फर्जी और अपात्र लाभार्थियों को सिस्टम से बाहर करना है, जिससे

  1. पारदर्शिता बनी रहे
  2. जरूरतमंदों को ही लाभ मिले
  3. भ्रष्टाचार पर लगाम लग सके

ई-केवाईसी के जरिए राशन कार्ड धारक और उनके परिवार की आधार से सत्यापन किया जाएगा। जिससे दोहरे कार्ड, मृत व्यक्ति के नाम पर वितरण, या अपात्रता जैसी समस्याओं को रोका जा सके।

Tags:    

Similar News