Anant Radhika Pre Wedding: जामनगर में बॉलीवुड स्टार्स का मेला, अरबपति बिजनेसमैन से लेकर क्रिकेटर्स तक लगे लाइन में; देखिए चुनिंदा 15 Photos

Anant Ambani-Radhika Merchant Pre Wedding: रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया अरबपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए दुनियाभर से खास मेहमान गुजरात के जामनगर पहुंचे।

Updated On 2024-03-03 21:02:00 IST
Anant Radhika Pre Wedding

Anant Ambani-Radhika Merchant Pre Wedding: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के आमंत्रण पर देश-दुनिया के 1000 खास मेहमान अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए जामनगर पहुंचे हैं। रविवार को इस ग्रैंड फंक्शन का आखिरी दिन है। जामनगर में अंबानी परिवार का जश्न 1 मार्च से शुरू हुआ था। प्री-वेडिंग से पहले अंबानी फैमिली ने जामनगर में अन्न सेवा के दौरान 51 हजार लोगों को भोजन कराया। इसके बाद दुनियाभर से बिजनेस, एंटरनेटमेंट, स्पोर्ट्स और टेक्नोलॉजी फील्ड की नामी हस्तियों के गुजरात पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।

प्री-वेडिंग सेरेमनी में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने प्यार हुआ इकरार हुआ सॉन्ग पर प्रस्तुति दी।
जामनगर में अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट और बच्चों के साथ मुकेश अंबानी।

जामनगर में बॉलीवुड का जमावड़ा
इन तीन दिनों के ग्रैंड फंक्शन में अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, शाहरूख खान, सलमान खान, आमिर खान, सैफ अली खान, अक्षय कुमार, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, करीना कपूर, सुनील शेट्टी, रणवीर-दीपिका, आलिया-रणबीर कपूर, वरुण धवन, सारा अली खान, इब्राहिम अली खान, अनन्या पांडे, आदित्य रॉय कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, समेत बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार शामिल हुए। सिंगर्स में दिलजीत दोसांज, सुखविंदर सिंह, अरजीत सिंह, शान, श्रेया घोषाल, उदित नारायण, बी प्राक जैसी हस्तियों ने सुरीले गीतों से मेहमानों का खूब मनोरंज किया।

Anant Radhika Pre Wedding

रणवीर-दीपिका और खान तिकड़ी की परफॉर्मेंस
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में शनिवार रात डांडियां नाइट्स में बॉलीवुड की खान तिकड़ी ने जमकर धमाल मचाया। किंग खान शाहरुख, सलमान और आमिर ने स्टेज पर RRR के अवॉर्ड विंनिंग सॉन्ग 'नाटू नाटू' पर कदम मिलाकर सबको चौंका दिया। इनके अलावा बॉलीवुड कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने भी सेरेमनी के दूसरे दिन शानदार स्टेर परफॉर्मेंस दी।

एक्टर रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, करीना कपूर और अन्य सेलेब्स।
शनिवार को डांडिया नाइट्स में एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण व अनन्या पांडे। 
प्री-वेडिंग में डांस परफॉर्मेंस का लुत्फ उठाते आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका।
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी अंबानी परिवार के निमंत्रण पर जामनगर पहुंचे।
प्री-वेडिंग फंक्शन में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने भी शानदार परफॉर्मेंस दी।
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प भी परिवार के साथ जामनगर पहुंचीं।
मेटा सीईओ अरबपति मार्क जुकरबर्ग अमेरिका से परिवार के साथ जामनगर आए हैं।
शाहरुख खान अपने परिवार के साथ अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग में शामिल हुए, अभिनेत्री आलिया भट्ट भी पहुंचीं।
सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा परिवार के साथ प्री-वेडिंग फंक्शन में पहुंचे।
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर, जाह्नवी कपूर समेत कई सेलेब्स जामनगर में अंबानी परिवार के जश्न का हिस्सा बने।
इंटरनेशनल पॉ क्वीन रिहाना के साथ बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख व अन्य सेलेब्स ने डांस किया।
कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी धोनी व सचिन तेदुलकर की बेटी सारा अपनी सहेली के साथ प्री-वेटिंग में शामिल हुईं।

रिहाना, एकॉन समेत कई विदेशी कलाकार भी आए
इसके अलावा कई विदेशी कलाकार भी भारत आए हैं। इनमें इंटरनेशनल पॉप क्वीन रिहाना का नाम प्रमुख है। अमेरिकन सिंगर एकॉन भी रविवार को जामनगर पहुंच गए। दोनों कलाकारों ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। रिहाना ने अपने कई पॉपूलर सॉन्ग पेशकर हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि वे फिर भारत आना चाहती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिहाना और उनकी टीम को एक रात की प्रस्तुति के लिए अंबानी परिवार 74 करोड़ रुपए का भुगतान कर रहा है।

बॉलीवुड स्टार्स की डांस परफॉर्मेंस को एंज्वॉय करते अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट। 

Similar News