भारत में New-age Tech Firms का बढ़ा दबदबा, चार साल में दोगुना हो गया मार्केट कैप
2021 में कुल मार्केट कैप में इनका योगदान 1.36% था, जो अब बढ़कर 2.49% पर जा पहुंचा।
India Tech Firms Market Cap 2025
(एपी सिंह ) भारत के शेयर बाजार में New-age टेक कंपनियों ने अपने पैर तेजी से फैलाए हैं। जहां 2021 में इन कंपनियों का योगदान कुल मार्केट कैप में सिर्फ 1.36% का था, वहीं चार साल के भीतर यह हिस्सा बढ़कर 2.49% हो गया है। हालांकि यह अभी भी बाजार का बहुत छोटा भाग है, लेकिन तेज़ी से बढ़ती इस हिस्सेदारी ने निवेशकों और मार्केट विशेषज्ञों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। नवंबर 2025 तक भारत की 34 New-age Tech Firms का संयुक्त मार्केट कैप लगभग 11.9 लाख करोड़ रुपए पहुंच चुका है।
तुलना करके देखें तो 2021 में यह आंकड़ा कुल बाजार के मुकाबले बहुत छोटा था, लेकिन 2024 और 2025 में आने वाली बड़े टेक आईपीओ ने पूरे परिदृश्य को बदल दिया। भारत के कुल मार्केट कैप के 476 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले इन कंपनियों का योगदान अभी काफी कम है, लेकिन इनकी वृद्धि की रफ्तार हैरान करने वाली है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह बढ़त इस बात का संकेत है कि अब भारतीय बाजार टेक-लैड बिजनेस मॉडल्स को पहले से कहीं अधिक गंभीरता से ले रहा है।
2022 के बाद कई कंपनियों ने प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार किया है, घरेलू संस्थागत निवेश बढ़ा है और नई लिस्टिंग्स के कारण इस पूरे सेगमेंट का मार्केट कैप पूल भी बड़ा हुआ है। सबसे बड़ी छलांग Zomato की रही है, जिसका मार्केट कैप लगभग 3 लाख करोड़ रुपए के पास पहुंच गया है। Groww ने भी 1.1 लाख करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया, जबकि Swiggy और Lenskart जैसे बड़े नाम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। PhysicsWallah, Pine Labs, GoDigit और Ather Energy भी मजबूत पोज़िशन में हैं।
मिड-साइज कंपनियों जैसे Ixigo, FirstCry, Urban Company, Bluestone और Awfis ने भी इस कैटेगरी को गहराई दी है। 2021 में जहां दस से कम ऐसी कंपनियां थीं, वहीं आज 30 से ज्यादा हैं, और केवल 2024–25 की लिस्टेड कंपनियों ने बाजार में 8 लाख करोड़ रुपए की नई वैल्यू जोड़ दी है। विशेषज्ञों के अनुसार शुरुआती IPOs के समय निवेशकों का भरोसा कम था, लेकिन अब रिटेल से लेकर संस्थागत निवेशक तक इन बिजनेस मॉडलों को बेहतर समझ रहे हैं।
Groww, Lenskart और PhysicsWallah जैसी कंपनियों ने पहली बार मुनाफा दर्ज किया है। Groww का प्रॉफिट FY23 के 73 करोड़ से FY24 में बढ़कर 449 करोड़ रुपए हो गया है। बता दें New-age Tech Firms वे आधुनिक तकनीक आधारित कंपनियां हैं, जो पुराने पारंपरिक बिजनेस मॉडलों पर काम नहीं करतीं। बल्कि डिजिटल इनोवेशन, ऐप आधारित सेवाएं, एआई, डेटा एनालिटिक्स, क्लाउड टेक्नोलॉजी और इंटरनेट प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करके उत्पाद या सेवाएं देती हैं।