महंगाई की मार: रसोई से रेलवे तक आमजन पर बढ़ेगा आर्थिक बोझ; 1 जुलाई से बदल रहे ये 5 नियम

1 जुलाई 2025 से देशभर में कई अहम नियम बदलने जा रहे हैं। इनमें LPG की कीमतें, बैंकिंग शुल्क, रेलवे किराया और पुराने वाहनों पर फ्यूल बैन शामिल हैं। जानिए कौन-कौन से बदलाव आपके जीवन को प्रभावित करेंगे।

Updated On 2025-06-29 11:03:00 IST

1 जुलाई से बदल रहे 5 नियम: रसोई से रेलवे तक सब महंगा, आमजन पर बढ़ेगा आर्थिक बोझ 

Rules Changes from 1 July : भारत में 1 जुलाई से रसोई गैस से लेकर रेलवे तक कई बड़े बदलाव प्रस्तावित हैं। यह बदलाव न सिर्फ आम आदमी की परेशानी बढ़ाने वाले हैं, बल्कि लोगों की जेब ढीली करने वाले भी हैं। रेलवे किराया और मालभाड़ा बढ़ने से दैनिक उपयोग की सामग्री भी महंगी हो सकती हैं। दिल्ली NCR में 10 साल पुराने वाहनों को चलन से बाहर करने डीजल पेट्रोल दिए जाने पर रोक लगा दी गई है। 

इन सभी बदलावों का असर आम नागरिक की रोजमर्रा की जिंदगी और खर्चों पर पड़ना तय है। ऐसे में जरूरी है कि आप समय रहते इन नियमों की जानकारी रखें और आवश्यक तैयारी कर लें।

1 जुलाई से बदल रहे ये नियम, जनजीवन पर पड़ेगा असर 

  1. LPG सिलेंडर की कीमतें
    हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संशोधन करती हैं। जून में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में ₹24 तक की कटौती हुई थी, जबकि 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर के दाम स्थिर रहे। जुलाई में इसमें बदलाव की संभावना है।
  2. HDFC क्रेडिट कार्ड से लेनदेन महंगा
    1 जुलाई से HDFC बैंक यूटिलिटी बिल पेमेंट्स और डिजिटल वॉलेट्स (Paytm, Mobikwik आदि) में ₹10,000 से ज्यादा रकम डालने पर 1% अतिरिक्त शुल्क वसूलेगा।
  3. ICICI बैंक ATM और IMPS शुल्क
    ICICI बैंक मेट्रो शहरों में 5 और नॉन-मेट्रो में 3 फ्री ट्रांजैक्शन के बाद ₹23 प्रति निकासी चार्ज करेगा। IMPS पर ₹2.50 से ₹15 तक नए शुल्क लागू होंगे।
  4. रेलवे किराया और तत्काल टिकट बुकिंग
    रेलवे AC और नॉन-AC टिकटों के किराए में क्रमशः 2 और 1 पैसे/किमी की बढ़ोतरी कर रहा है। साथ ही तत्काल टिकट अब केवल आधार-वेरिफाइड यूजर्स ही IRCTC से बुक कर पाएंगे।
  5. दिल्ली में पुराने वाहनों को फ्यूल नहीं
    दिल्ली में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को अब पेट्रोल पंपों से ईंधन नहीं मिलेगा। यह फैसला CAQM ने वायु प्रदूषण नियंत्रण के तहत लिया है।
Tags:    

Similar News