Indian Rupee vs Dollar: लगातार चौथे दिन फिसला रुपया, डॉलर के मुकाबले 90.28 पर बंद

Indian Rupee vs Dollar: भारतीय रुपया लगातार चौथे दिन गिरा और डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 90.28 पर बंद हुआ। अमेरिका-वेनेजुएला तनाव से डॉलर मजबूत हुआ और रुपये पर दबाव बढ़ गया।

Updated On 2026-01-05 18:17:00 IST

Indian Rupee vs Dollar: भारतीय रुपया यूएस डॉलर के मुकाबले नीचे गिर गया।  

Indian Rupee vs Dollar: अमेरिकी डॉलर की मजबूती और शेयर बाजार की सुस्ती के बीच भारतीय रुपया सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ। रुपया 8 पैसे कमजोर होकर 90.28 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बीते चार दिनों में रुपये में कुल 53 पैसे की गिरावट दर्ज की जा चुकी।

फॉरेक्स बाजार में सोमवार को रुपया 90.21 पर खुला था लेकिन दिन के कारोबार के दौरान कमजोरी बढ़ती गई और यह 90.50 के निचले स्तर तक फिसल गया। आखिरकार कारोबार के अंत में यह 90.28 पर बंद हुआ। इससे पहले शुक्रवार को रुपया 22 पैसे टूटकर 90.20 पर बंद हुआ था, जबकि गुरुवार को इसमें 10 पैसे की गिरावट आई थी। साल 2025 के आखिरी कारोबारी दिन रुपये ने 13 पैसे की कमजोरी दिखाई थी।

फॉरेक्स ट्रेडर्स के मुताबिक, अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़े भू-राजनीतिक तनाव ने डॉलर की मांग को बढ़ा दिया। अमेरिका द्वारा वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सत्ता से हटाए जाने के बाद वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता बढ़ गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका वेनेजुएला के तेल संसाधनों का इस्तेमाल करेगा और तेल को अन्य देशों को बेचेगा। इस बयान के बाद डॉलर को सुरक्षित निवेश के तौर पर समर्थन मिला।

मिराए एसेट शेयरखान के रिसर्च एनालिस्ट अनुज चौधरी ने कहा कि अमेरिका-वेनेजुएला तनाव के चलते डॉलर इंडेक्स मजबूत हुआ, जिससे रुपये पर दबाव बढ़ा। हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और शुक्रवार को विदेशी निवेशकों की खरीदारी ने रुपये को निचले स्तर पर कुछ सहारा दिया।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कच्चे तेल की नरमी रुपये के लिए राहत बन सकती। साथ ही, अगर भारतीय रिजर्व बैंक बाजार में हस्तक्षेप करता है तो भी रुपये को समर्थन मिल सकता। उनका मानना है कि डॉलर-रुपया स्पॉट रेट 90 से 90.60 के दायरे में रह सकता। निवेशक अमेरिका के ISM मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई डेटा पर भी नजर बनाए हुए हैं।

इस बीच डॉलर इंडेक्स 0.24% की तेजी के साथ 98.39 पर कारोबार कर रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.36% गिरकर 60.53 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। घरेलू शेयर बाजार में भी कमजोरी देखने को मिली। सेंसेक्स 322.39 अंक या 0.38% गिरकर 8,439.62 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 78.25 अंक या 0.30% फिसलकर 26250.30 पर आ गया। हालांकि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 289 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं RBI के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 26 दिसंबर को खत्म हफ्ते में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 3.293 अरब डॉलर बढ़कर 696.61 अरब डॉलर पहुंच गया।

(प्रियंका कुमारी)

Tags:    

Similar News