GST Rate cut: शैंपू-साबुन, जैम हुए सस्ते, जीएसटी रेट कट से पहले कंपनी ने घटाईं कीमतें

GST Rate cut:जीएसटी रेट कट लागू होने से पहले हिंदुस्तान यूनिलीवर ने शैम्पू, हॉर्लिक्स, जैम और लाइफबॉय साबुन सस्ते कर दिए हैं। 22 सितंबर से लागू होंगे नए दाम।

Updated On 2025-09-13 17:25:00 IST

हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अपने प्रोडक्ट्स की कीमत घटाईं। 

GST Rate cut: जीएसटी लागू होने से पहले हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अपने कई लोकप्रिय उत्पादों की कीमतों में बड़ी कटौती का ऐलान किया। इसमें डव शैम्पू, हॉर्लिक्स, किसान जैम और लाइफबॉय साबुन जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि नए दाम 22 सितंबर से लागू हो जाएंगे और इसके लिए अखबारों में विज्ञापन भी दिए गए हैं।

कंपनी की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, अब 340 ML की डव शैम्पू की बोतल 435 रुपये में मिलेगी, जो पहले 490 रुपये की थी। इसी तरह 200 ग्राम हॉर्लिक्स का जार अब 110 रुपये में उपलब्ध होगा जबकि इसकी पुरानी कीमत 130 रुपये थी। किसान जैम के 200 ग्राम पैक की कीमत 90 रुपये से घटाकर 80 रुपये कर दी गई।

शैंपू-साबुन सस्ते हुए

लाइफबॉय साबुन के चार 75 ग्राम वाले पैक की कीमत भी 68 रुपये से घटाकर 60 रुपये कर दी गई। यानी रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले इन ब्रांड्स पर उपभोक्ताओं को अब जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी।

पुराने स्टॉक पर नया एमआरपी लगेगा

कंपनी ने बताया कि नए दामों वाले पैक या फिर बढ़े हुए ग्रामेज के साथ स्टॉक धीरे-धीरे बाजार में पहुंच रहा। वहीं, पुराने स्टॉक पर भी सरकार की मंजूरी के बाद एमआरपी बदली जा सकती है।

दरअसल, सरकार ने हाल ही में कंपनियों को अलर्ट जारी किया है कि वे जीएसटी दरों में बदलाव के चलते अपने अनबेचे स्टॉक की कीमतें संशोधित कर सकते हैं। यह सुविधा 31 दिसंबर तक या फिर पुराने स्टॉक के बिकने तक के लिए मान्य है।

इस कदम से उपभोक्ताओं को सीधा फायदा मिलेगा और त्योहारों से पहले जरूरी सामान की खरीदारी कुछ सस्ती हो जाएगी। वहीं, सरकार का भी मानना है कि इससे बाजार में पारदर्शिता बनी रहेगी और ग्राहकों को सही कीमत पर सामान मिल सकेगा।

(प्रियंका कुमारी)

Tags:    

Similar News